भंडारे के साथ सत्संग का हुआ समापन
अटरिया में खेमपुर मजरा बांसखेड़ा में दो दिवसीय सत्संग कार्यक्रम का समापन भंडारे के साथ हुआ। विधायक मनीष रावत और भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। संत असंग देव ने भगवान श्रीराम के आदर्शों पर चलने की सलाह दी...
अटरिया। खेमपुर मजरा बांसखेड़ा में चल रहे दो दिवसीय सत्संग कार्यक्रम का समापन बुधवार को भंडारे का साथ हुआ। सत्संग में क्षेत्रीय विधायक मनीष रावत के साथ बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे और प्रसाद ग्रहण किया। समापन दिवस पर संत असंग देव ने भक्तों को बताया कि मनुष्य को भगवान श्रीराम के आदर्शों पर चलकर घर-परिवार का संचालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अयोध्या का राज्य लेने के लिए भाईयों के बीच में कोई उतावला नहीं हुआ। सब भाईयों के अंदर त्याग,समर्पण की भावना होनी चाहिए। संत असंग देव ने भगवान श्रीराम के भजनों को भी गाया। जयकारों से समूचा पंडाल जयघोष से गूंज उठा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।