Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsTruck-Car Collision Causes Traffic Jam 36 Individuals Charged in Sitapur

सड़क जाम करने में छह नामजद समेत 36 पर मुकदमा

Sitapur News - देर रात सीतापुर में ट्रक और कार की टक्कर के बाद सड़क जाम हो गया। इस घटना के चलते 36 लोगों पर सरकारी काम में बाधा, सड़क जाम करने और कानून व्यवस्था भंग करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSun, 23 Feb 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on
सड़क जाम करने में छह नामजद समेत 36 पर मुकदमा

ट्रक व कर की टक्कर के बाद सड़क की थी जाम, ट्रक की चाभी छिनी सीतापुर, संवाददाता। देर रात चुंगी चौराहे से जिला अस्पताल रोड पर सड़क ट्रक व कार की टक्कर के बाद सड़क जाम करना 36 लोगों को महंगा पड़ गया। सब इंस्पेक्टर की तहरीर पर सरकारी काम में बाधा, सड़क जाम करने और कानून व्यवस्था भंग करने के आरोप में शहर कोतवाली में छह नामजद समेत 36 पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

शनिवार रात करीब 11:35 बजे शहर के जिला अस्पताल रोड स्थित चुंगी चौराहे पर एक ट्रक और कार की टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक हर्षित कुमार सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने भीड़ को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ ने पुलिस की बात मानने से इनकार कर दिया। भीड़ लगातार उग्र होती रही और सड़क से वाहनों को हटाने का विरोध किया। स्थिति को काबू पाने के लिए उपनिरीक्षक ज्योति विश्नोई, कांस्टेबल विशेष कुमार, कांस्टेबल मोहित कुमार और अन्य पुलिसकर्मियों को भी बुलाया गया। पुलिस ने जब ट्रक और कार को हटाने का प्रयास किया तो कुछ प्रदर्शनकारियों ने ट्रक की चाभी जबरन छीन ली और पुलिस को धमकी देने लगे। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने किसी तरह हालात पर काबू पाया और यातायात बहाल कराया। पुलिस ने राज किशोर, अमित कुमार, सुनील कुमार, ललित, शैलेन्द्र और मनोज कुमार को नामजद करते हुए 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नगर कोतवाली इंस्पेक्टर अनूप शुक्ल ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए कई जगह दबिश दी जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें