सीतापुर-छात्रों को दक्ष बनाने में मिलेगी मदद
लहरपुर में चार दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन, संदर्भ दाताओं ने शिक्षकों को निपुण भारत मिशन के तहत भाषा और गणित के शिक्षण में प्रशिक्षण दिया। शिक्षण नीतियों और साप्ताहिक योजनाओं के अनुसार पढ़ाई पर जोर...
लहरपुर, संवाददाता। ब्लाक संसाधन केंद्र पर आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन गुरुवार को संदर्भ दाताओं ने निपुण भारत मिशन के तहत शिक्षकों को बुनियादी भाषा और गणित के शिक्षण की ट्रेनिंग दी। प्रथम संस्था के समन्वयक चंद्रशेखर ने कहा कि, कक्षा शिक्षण करते समय शिक्षण नीतियों और साप्ताहिक योजनाओं के अनुसार शिक्षण करना चाहिए। इससे छात्रों को दक्षताएं प्राप्त कराने में मदद मिलेगी। केआरपी ने मौखिक भाषा विकास में कविता, कहानी,पोस्टर और चित्रों के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी।एआरपी सुरेश कुमार ने आकलन और उपचारात्मक शिक्षण की जानकारी दी।एआरपी पुष्पेन्द्र मौर्य ने संदर्शिका आधारित शिक्षण के महत्व और उपयोगिता बताई। इस मौके पर संदर्भदाता संदीप कुमार ने गणित किट के बेहतर प्रयोग के बारे में जानकारी दी।पवन मित्तल, पंकज वर्मा, सौरभ शुक्ला, ने आई सी टी के बेहतर प्रयोग के बारे में बताया। प्रशिक्षण में शामिल प्रतिभागियों ने समूह चर्चा कर कर अपने विचार व्यक्त किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।