Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsTragic Road Accidents in Kamalapur Couple Among Three Dead

सड़क हादसों में पति पत्नी समेत तीन की मौत

Sitapur News - कमलापुर में अलग-अलग सड़क हादसों में एक दम्पति समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पहली घटना में रमेश और उनकी दूसरी पत्नी ऊषा को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरTue, 31 Dec 2024 11:46 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसों में पति पत्नी समेत तीन की मौत

कमलापुर, संवाददाता। अलग अलग सड़क हादसों में एक दम्पति समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पहली घटना कमलापुर थानाक्षेत्र में हुई। यहां अपनी पहली पत्नी को खाना देकर घर वापस लौट रहे अधेड़ और उनकी दूसरी पत्नी को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। दोनों की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना के प्रत्यक्षदशियों ने देखा तो शोर मचाया। गांव में खबर हुई लोग पहुंचे तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

घटना सीतापुर लखनऊ हाईवे पर कमलापुर थाने के गांव शिवपुरी मोड़ के पास हुई। गांव निवासी रमेश (48) पुत्र नन्दा ने दो शादी की थी। पहली पत्नी गांव के पास एक लकड़ी की दुकान पर काम करती थी। उसे रोजाना वह अपनी दूसरी पत्नी ऊषा (45) के साथ लकड़ी टाल पर पहली पत्नी को खाना देने जाते थे। खाना देकर लौट रहे थे इस बीच तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे पति पत्नी दोनो की घटनास्थल पर मौत हो गई। सूचना पर पहुचे थानाध्यक्ष कमलापुर प्रदीप कुमार सिंह ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। अज्ञात वाहन फरार हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें