सीतापुर-सड़क हादसे में घायल युवक की मौत
Sitapur News - महमूदाबाद में एक माह पहले हुई सड़क दुर्घटना में घायल पिता की मंगलवार को मौत हो गई। इस हादसे में उसकी दुधमुंही बेटी निधि की भी जान चली गई थी। परिवार में शोक की लहर है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी...
महमूदाबाद, संवाददाता। एक माह पूर्व हुई मार्ग दुर्घटना में घायल पिता की मंगलवार को निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में दुधमुंही बच्ची की जान चली गई थी। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। बीते 20 सितंबर को रामपुर मथुरा कर ढखवा के मोहन (25) पुत्र शिवलाल बाइक पर अपनी पत्नी मांडवी (22) व बहन मोहिनी (18) को बाइक पर बैठाकर बीमार छह माह की बेटी निधि की लखनऊ दवाई लेने गये हुए थे। सदरपुर के बसावन के पास रेउसा पशु बाजार से भैंसें लादकर बाराबंकी के कुर्सी जा रही तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने सामने से टक्कर मार दी थी। दुर्घटना में बाइक सवार सभी लोग गंभीरररूप से घायल हो गये थे तथा बाइक पर मां की गोद में बैठी सात माह की दुधमुंही बच्ची निधि की मौत हो गई थी। बाइक चला रहे मोहन व बहन मोहिनी को गम्भीर हालत में ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था। ट्रामा सेंटर में कुछ दिन इलाज कराकर परिजनों ने मोहन को निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया था, जहां एक महीने तक चले इलाज के बाद मोहन की मंगलवार को मौत हो गई। दुर्घटना में मृतकों की संख्या दो हो गई है। प्रभारी निरीक्षक सदरपुर राकेश सिंह ने बताया कि परिजन ट्रामा सेंटर से निकालकर किसी निजी अस्पताल में इलाज करा रहे थे जहां उसकी मौत हो गई है, परिजन शव को लेकर गांव आए थे और पुलिस को सूचना दी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।