55 दिन बाद मलेशिया से आया शव, नम हुईं आंखे
Sitapur News - देवकलिया के गांव सरैया कादीपुर में 55 दिन बाद मलेशिया से मुन्ना पुत्र यूनुस का शव आया। मुन्ना 27 सितंबर 2023 को मलेशिया गया था और 28 अक्टूबर 2024 को संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई थी। परिजनों...
देवकलिया, संवाददाता। थाना रामपुर कलां के गांव सरैया कादीपुर में 55 दिन बाद मलेशिया से युवक का शव आने पर सभी की आंखें नम हो गईं। गांव के मुन्ना पुत्र यूनुस उम्र 40 साल 27 सितंबर 2023 को मलेशिया में सिलाई का काम करने गया था। 28 अक्तूबर 2024को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसकी सूचना काफी दिनों बाद जब परिजनों को हुई। परिजनों ने क्षेत्रीय सांसद राकेश राठौर व पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री डॉ. अम्मार रिजवी से अपने बेटे के शव को मलेशिया से मंगाने के लिए गुजारिश की थी। दोनों जनप्रतिनिधियों ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर शव भारत मंगवाने का आग्रह किया था। शनिवार को शव गांव आ गया। शव गांव में आते ही देखने वालो का तांता लग गया जहां सभी ने नम आंखों के साथ शव को सुपुर्दे खाक किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।