करंट लगने से झुलसा युवक, मौत
Sitapur News - झरेखापुर में एक युवक, सचिन, घर में अकेला था जब वह बिजली का तार जोड़ते समय करंट लगने से झुलस गया। घर में कोई न होने के कारण वह काफी देर तक वहीं पड़ा रहा। परिजनों को जानकारी मिलने पर उसे जिला अस्पताल...
घटना के समय घर में अकेला था युवक झरेखापुर, संवाददाता। बिजली का तार जोडते समय युवक करंट लगने से गंभीर रुप से झुलस हो गया। घर में कोई न होने के चलते व काफी देर तक झुलसा हुआ घर में ही पड़ा रहा। परिजनों को जानकारी मिलने पर वह जिला अस्पताल लेकर आये जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है।
कोतवाली देहात के गांव नेवादा प्रेम सिंह निवासी शिवकांत के 20 वर्षीय पुत्र सचिन घर में बिजली के तार को ठीक कर रहे थे। तभी वह करंट की चपेट में आ गए। परिवारीजनों द्वारा आनन फानन में सचिन को जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने सचिन को मृत घोषित कर दिया। जवान बेटे की मौते के बाद परिवारीजनों का रो रोकर बुरा हाल है। जिला अस्पताल के डॉक्टर अमरेंद्र सिंह के मुताबिक परिजन बेटे के शव को जबरन अस्पताल से बिना पंचायतनामा भरे ही लेकर चले गए। परिवारीजन सरनाम सिंह ने बताया कि बिजली का तार जोड़ते वक़्त सचिन करंट की चपेट में आ गया। घटना के वक्त घर में कोई नहीं था। काफी देर तक वह पड़े रहे। जब परिवारीजन घर पहुंचे तब घटना की जानकारी हुई। अस्पताल चौकी इंचार्ज रजनीश वर्मा ने बताया कि मामला जानकारी में है। परिजन शव का पोस्टमार्टम कराये बिना ही चले गए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।