करतब दिखाते समय सीने में गिरा पत्थर, मौत
Sitapur News - तंबौर के ग्राम गोविंदापुर में एक अधेड़ की मौत उस समय हो गई जब वह करतब दिखा रहा था। उसके सीने पर अचानक पत्थर गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और...
तंबौर के ग्राम गोविंदापुर में हुई घटना तंबौर, संवाददाता। थाना तंबौर इलाके के ग्राम गोविंदापुर में देर शाम करतब दिखाते समय अधेड़ की मौत हो गई। अधेड़ करतब दिखा रहा था तभी उसके सीने में पत्थर गिर गया। घटना से मौजूद लोग सकते में आ गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का का कहना है कि अभी तक तहरीर नहीं मिली है। थाना तंबौर इलाके के ग्राम असाईपुर निवासी मैकू 50 पुत्र सुकई पड़ोस के गांव मुंशी पुरवा निवासी जियाउद्दीन के साथ गांव गांव में जाकर करतब दिखाता था। बीते बुधवार की देर शाम वह थाना इलाके के ग्राम गोविंदापुर में करतब दिखा रहा था। इसी दौरान सीने पर पत्थर गिरने से मैकू की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जाता है कि मृतक मैकू अविवाहित था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।