Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsTragic Bicycle Accident Young Man Dies After Collision with Unknown Vehicle in Mahmudabad

साइकिल सवार ने वाहन ने मारी टक्कर, मौत

Sitapur News - महामूदाबाद के टिकरा गांव में एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक सुनील कुमार (35) बड्डूपुर बाजार से सामान लेकर लौट...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरTue, 12 Nov 2024 10:10 PM
share Share
Follow Us on

थाना महमूदाबाद इलाके में टिकरा गांव में हुई घटना महमूदाबाद,संवाददाता। बाजार से सामान लेकर साइकिल से घर वापस जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से युवक घायल होकर सड़क पर गिर गया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से घायल युवक को सीएचसी महमूदाबाद लाया गया जहां डॉक्टरों में युवक को मृत घोषित कर दिया।

बड्डूपुर थाना क्षेत्र के टेरवा नानकारी निवासी सुनील कुमार (35) पुत्र जंगली प्रसाद बड्डूपुर बाजार साइकिल से गया था। सामान लेकर वह घर वापस जा रहा था कि तभी बड्डूपुर थाना क्षेत्र के टिकरा गांव के सामने अज्ञात वाहन ने उसकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सुनील घायल होकर रोड पर गिर गया। आसपास मौजूद लोगों द्वारा घटना की जानकारी 108 एंबुलेंस के साथ पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से सुनील को सीएचसी महमूदाबाद लाया गया, जहां डॉक्टर ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। महमूदाबाद कोतवाली पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें