Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsTragic Accident Mother and Baby Killed by Speeding Vehicle in Sitapur

तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, मां-बेटी की मौत

Sitapur News - सीतापुर में एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक से जा रहे परिवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में मां अनुपम (35) और उनकी तीन माह की बेटी सिमरन की मौत हो गई। बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ। घटना के बाद घर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरMon, 30 Dec 2024 11:39 PM
share Share
Follow Us on

सीतापुर संवाददाता। तेज रफ्तार वाहन ने बाइक से जा रहे परिवार को रौंद दिया। हादसे में मां और मासूस बेटी की मौत हो गई। बाइक चला रहा युवक गम्भीर घायल हो गया। हालांकि गम्भीर हालत में महिला को जिला अस्पताल लाया गया लेकिन उसकी सांस थम गई। दो मौतों से घर में कोहराम है। किस वाहन ने रौंदा इसका पता नहीं चल सका है। घटना रविवार की देर रात की है। इमलिया सुल्तानपुर के गोहरैया जगदीशपुर निवासी अजीत उर्फ छोटकन्ने की पत्नी अनुपम (35) व तीन माह की मासूम बेटी सिमरन की लेकर अपने रिश्तेदार की बाइक से जिला अस्पताल जा रही थी। रामकोट थाना क्षेत्र के खगेसियामऊ के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं अनुपम को इलाज के लिए लाया गया जहां इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गयी। राहगीरों और ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल भेजने का इंतजाम किया और जानकारी परिवार के दूसरे सदस्यों को दी। इससे घर पर कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को परिजनों ने बताया कि अजीत के पांच वर्षीय बेटे अभय प्रताप का स्वास्थ्य ठीक नहीं था। उसको जिला अस्पताल लाया गया था। डॉक्टरों ने अभय की गंभीर हालत के चकते लखनऊ रेफर कर दिया था। जब मां को बेटे की हालत गंभीर और रेफर होने की जानकारी मिली। तो वह अपने एक रिश्तेदार की बाइक से बच्ची को गोद मे लिए सीतापुर जिला अस्पताल आ रही थी। रास्ते मे यह घटना हो गई। चौकी इंचार्ज अस्पताल रजनीश वर्मा ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें