Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsTragic Accident in Sidhauli Uncontrolled Car Hits Siblings Gathering Shop Goods

सड़क किनारे बैठे भाई बहन पर चढ़ी कार, गम्भीर

Sitapur News - हादसा सिधौली, संवाददाता। कस्बे में सोमवार की रात को सड़क किनारे दुकान सड़क किनारे बैठे भाई बहन पर चढ़ी कार, गम्भीरसड़क किनारे बैठे भाई बहन पर चढ़ी

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरTue, 12 Nov 2024 10:16 PM
share Share
Follow Us on

हादसा

सिधौली, संवाददाता। कस्बे में सोमवार की रात को सड़क किनारे दुकान का सामान समेट रहे भाई-बहन को अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने कार व चालक को कब्जे में लेकर घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां से चिकित्सकों ने दोनों को गंभीर हालत में केजीएमयू ट्रामा सेंटर रेफर किया है।

कस्बे के तहसील मार्ग पर तहसीलदार आवास के सामने पटरी पर कस्बे के मोहल्ला सिद्धेश्वर नगर निवासी अखिलेश मिश्रा की रेडीमेड कपड़े की दुकान है।उन्होंने बताया कि उसकी 18 वर्षीय पुत्री शिवानी मिश्र व 14 वर्षीय पुत्र शिवम दुकान का सामान समेट रहे थे। तभी अचानक काफी तेज गति से आ रही कार अनियंत्रित होकर दोनों बच्चों के ऊपर चढ़ गई। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों बच्चों को उठाया। और अस्पताल लेकर गए। वहीं कार चालक वहां से उतरकर चले गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर प्राथमिक चिकित्सा पश्चात दोनो को गंभीर हालत में लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। कोतवाली अपराध निरीक्षक अखिलेश यादव ने बताया कि दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया गया। कार कब्जे में है। अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर कारवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें