Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsTragic Accident Claims Life of LUCKNOW Accountant NHAI Staff Rushes to Hospital

अज्ञात वाहन ने कोषागार के अकाउंटेंट को मारी टक्कर, मौत

Sitapur News - खैराबाद में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से 38 वर्षीय प्रदीप कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। एनएचएआई के कर्मचारियों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुँचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रदीप की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरTue, 14 Jan 2025 10:52 PM
share Share
Follow Us on

एनएचएआई के पेट्रोलिंग कर्मचारी लेकर पहुंचे जिला अस्पताल देर रात पत्नी वर्षा पहुंची, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

खैराबाद (सीतापुर)। खैराबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम समदे पारा कट के पास सोमवार देर रात अज्ञात वाहन ने चार पहिया सवार कोषागार लखनऊ में तैनात कर्मी को टक्कर मार दी। घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। एनएचएआई की ओर से रोड पर पेट्रोलिंग कर रहे कर्मचारी घायल को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान काफी देर बाद परिजनों के आने पर हो पाई।

शहर के लोहार बाग अंबेडकरनगर कालोनी निवासी प्रदीप कुमार 38 पुत्र मूलचंद्र लखनऊ स्थित जवाहर भवन लखनऊ स्थित कोषागार निदेशालय में अकाउंटेंट पद पर कार्यरत थे। वह लखनऊ से काम निपटाकर देर रात कार से सीतापुर की ओर जा रहे थे। तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा देख हाइवे पर पेट्रोलिंग कर रही टीम मौके पर पहुंची। आनन फानन में रोड पेट्रोलिंग कर्मचारी कृष्णा पेट्रोलिंग जीप से घायल प्रदीप कुमार को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे । जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद प्रदीप को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस जिला अस्पताल पहुंची। पुलिस द्वारा घटना की जानकारी मिलने पर देर रात पत्नी वर्षा अस्पताल पहुंची। प्रदीप का शव देख परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी वर्षा समेत घर परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है। अस्पताल चौकी इंचार्ज रजनीश वर्मा ने शव का पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

थाना प्रभारी खैराबाद अनिल सिंह ने बताया कि घायल को जिला अस्पताल भेजा गया था। डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया गया । शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें