Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsTragic Accident 7-Year-Old Dies After Falling into Hot Water Pit in Samda Village

गर्म पानी भरे गड्ढे में गिरने से सात साल के बच्चे की मौत

Sitapur News - थाना रामपुर मथुरा के समदा गांव का मामला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSat, 8 Feb 2025 10:25 PM
share Share
Follow Us on
गर्म पानी भरे गड्ढे में गिरने से सात साल के बच्चे की मौत

थाना रामपुर मथुरा के समदा गांव का मामला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

दुखद

सीतापुर, संवाददाता। थाना रामपुर मथुरा क्षेत्र के समदा गांव में खस पेराई की टंकी से निकल रहे गर्म पानी में गिरने से सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।

पिता देशराज ने बताया कि शुक्रवार रात बेटा राज अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था। खेलते-खेलते बच्चे गांव से लगभग 200 मीटर दूर स्थित खस पेराई की जगह तक पहुंच गए। वहां एक टंकी से गर्म पानी निकलकर करीब 100 मीटर दूर एक गड्ढे में गिर रहा था। अचानक राज उस गर्म पानी से भरे गड्ढे में गिर गया और झुलस गया।

जानकारी मिलते ही परिजन उसे तत्काल इलाज के लिए फतेहपुर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही राज ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची और थाना रामपुर मथुरा पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। इस दर्दनाक हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें