परम्परागत निकलने वाला जुलूस स्थगित
Sitapur News - महमूदाबाद। शहादत हजरत अली इब्ने अबु तालिब अलैहिस्सलाम की याद में किला महमूदाबाद में...
महमूदाबाद। शहादत हजरत अली इब्ने अबु तालिब अलैहिस्सलाम की याद में किला महमूदाबाद में आयोजित होने वाली परंपरागत अजा व 21 रमजान को किले से निकलने वाला परंपरागत जुलूस इस वर्ष आयोजित नहीं होगा। इमामबाड़ा किला महमूदाबाद में आयोजित होने वाली मजलिस आनलाइन प्रसारित होगी। राजा मोहम्मद अमीर मोहम्मद खान द्वारा संचालित रियासत महमूदाबाद के नाम से फेसबुक पर बनी आईडी पर डाले गए मैसेज के माध्यम से यह जानकारी लोगों तक पहुंचाई जा रही है। मैसेज में कहा गया है कि कोविड-19 के द्वितीय चरण की भयावह स्थिति के चलते जन स्वास्थ्य के हित में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए इस वर्ष माह-ए-रमजान की तमाम इबादत लोग अपने घरों में अदा करें और तमाम आलम की हिफाजत के लिए दुआ मांगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।