Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsTractor-Trolley Accident in Thanagaon One Kanwariya Dead Another Injured

ट्राली के नीचे दबकर कांवड़िए की मौत साथी घायल

Sitapur News - थानगांव थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्राली ने कांवड़ियों को रौंद दिया, जिसमें एक कांवडिए की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और ट्रैक्टर ट्राली को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरTue, 20 Aug 2024 09:55 PM
share Share
Follow Us on

रेउसा, संवाददाता। थानगांव थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्राली ने कांवड़ियों को रौंद दिया। हादसे में एक कांवडिए की मौत हो गई। जबकि उसका साथी घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा। सदरपुर के फुरवाल कोडरी निवासी प्रदीप व दिनेश पुत्रगण रामनरेश रविवार रात में करीब 10 बजे घर से चहलारी घाट कांवर जल भरने जा रहे थे। मियापुरवा-रसूलपुर हाइवे मार्ग पर हलीमनगर चौराहे के समीप सीमेंट मौरंग भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। हादसे में दिनेश 15 वर्ष पुत्र रामनरेश ट्रॉली के पहिया के नीचे आ गया। जिससे उसकी दबकर मौके पर ही मौत हो गई और प्रदीप को गम्भीर चोट आई है। घायल का थाना सदरपुर के ददुआपुर प्राइवेट क्लीनिक में इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष थानगांव हनुमंत लाल तिवारी ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा गया है। ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें