सीतापुर-आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिए टिप्स

लहरपुर। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड-19 की व्यवस्था...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरMon, 10 May 2021 11:10 PM
share Share

लहरपुर। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड-19 की व्यवस्था को जांचा परखा और अधीक्षक आनंद मित्रा को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण अंचलों में कोविड-19 टेस्टिंग को बढ़ाए जाने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस दिशा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो लोग कोरोना पॉजिटिव हैं, उन्हें घर -घर जाकर कोविड की दवाइयां वितरित की जाए और सभी लोगों की सूची बनाकर जिला मुख्यालय भेजी जाए। इसके बाद जिलाधिकारी का काफिला विकास खंड कार्यालय पहुंचा, जहां पर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से जिलाधिकारी ने कहा कि आप लोग गांव की मजबूत कड़ी हैं।देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले प्रवासी मजदूरों पर आप लोग कड़ी नजर रखें और उनका थर्मल स्क्रीनिंग कराएं और उन्हें गांव में ही उन्हें क्वारण्टीन करें। जरूरत पड़ने पर अथवा किसी भी तरह की बाधा महसूस होने पर तहसील स्तर के पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित करें। उसके बाद जिलाधिकारी ने कोरोना कफ्र्यू की स्थिति जानने के लिए नगर के मुख्य चौराहों का भी हाल जाना। इस दौरान एसडीएम, सीओ लहरपुर और थाना पुलिस मौजूद रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें