बाघ ने आवारा सांड को बनाया निवाला
महोली, सीतापुर में एक सप्ताह बाद बाघ ने फिर से गोवंश का शिकार किया। शनिवार की सुबह, बाघ ने एक आवारा सांड पर हमला किया और उसे खेत में खींच लिया। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कांबिंग की और सांड की...
महोली, सीतापुर। करीब एक सप्ताह बाद फिर बाघ ने गोवंश को अपना शिकार बनाया। एक गांव के बाहर आवारा सांड पर हमला कर उसे खेत में खींच ले गया जहां पर उसको अपना निवाला बनाया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कांबिंग की। अधिकारियों के मुताबिक गोवंश के गर्दन में बाघ के गहने दांतों के निशान मिले हैं। वन क्षेत्र महोली के गांव श्यामजीरा में शनिवार की भोर बाघ ने एक आवारा सांड का शिकार किया। गांव से दूर जंगली जानवर द्वारा अपने शिकार को जबड़े में जकड़ कर खेतों में ले जाया गया। जहां उसने अपनी भूख मिटाई। ग्रामीणों की सूचना पर वन दरोगा संतराम, वनकर्मी विनीत कुमार मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम ने कांबिंग की। वन दरोगा संतराम के मुताबिक बाघ के कोई ताजा पगचिन्ह नहीं मिले हैं। उन्होंने बताया कि सांड की गर्दन पर गहरे दांतों के निशान बाघ के ही प्रतीत होते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।