ताला व लोहे की ग्रिल तोड़ स्कूल में लाखों की चोरी
Sitapur News - प्राथमिक विद्यालय अलादादपुर सेकेंड में शनिवार की रात चोरी हो गई। चोरों ने ताले और ग्रिल काटकर रसोई और कार्यालय का सामान चुरा लिया। चरवाहों की सूचना पर प्रधानाचार्या ने पुलिस को तहरीर दी। चोर गैस...
सिधौली संवाददाता। प्राथमिक विद्यालय में चोरों ने ताला व लोहे की ग्रिल काटकर सामान पार कर दिया। चरवाहों की सूचना पर प्रधानाचार्या ने पुलिस को तहरीर दी। ब्लाक सिधौली के प्राथमिक विद्यालय अलादादपुर सेकेंड में शनिवार की रात चोरी हो गई। रविवार सुबह जानवर चराने गए चरवाहों ने रसोईयां को चोरी की जानकारी दी। रसोईयां कुसमा ने स्कूल पहुंचकर देखा तो स्कूल के ताले टूटे थे। कार्यालय के ग्रिल को काटा गया था। रसोईयां द्वारा घटना की सूचना प्रधानाध्यापिका को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची प्रधानाध्यापिका समीना सफीक ने देखा कि रसोई का ताला व इंटर लाक टूटा हुआ था। रसोई घर में रखा सामान दो गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा, छोटा व बड़ा भगौना, तवा, बच्चों के भोजन की थालियां, राशन, तेल मसाला सहित चोर रसोई का अन्य सारा सामान उठा ले गए। वहीं कार्यालय का ताला व खिड़की की ग्रिल काटकर बच्चों के खेलने का सामान चहक किट, स्पोर्ट किट व अन्य सामान उठा ले गए। प्रधानाध्यापिका ने पुलिस को तहरीर सौप कारवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।