नकब लगाकर चक्की से हजारों का सामान चोरी
पैंतेपुर, संवाददाता। कोतवाली महमूदाबाद इलाके के केदारपुर गांव में चोरों ने रात को चक्की की दीवार में सेंध लगाकर सरसों का तेल, बेसन और नगदी चोरी कर ली। पीड़ित मुशीर अहमद ने चौकी में शिकायत दर्ज कराई,...
पैंतेपुर, संवाददाता। कोतवाली महमूदाबाद इलाके के एक गांव रात को चोरों ने चक्की के पीछे की दीवार में नकब लगा दी और वहां से सरसों का तेल और नगदी पर हाथ साफ किया। पीड़ित ने चौकी पैतेपुर में प्रार्थना पत्र दिया। कोतवाली महमूदाबाद की चौकी पैंतेपुर क्षेत्र के ग्राम केदारपुर निवासी मुशीर अहमद पुत्र बदरुद्दीन चक्की को चलाते है, जिसमे गेहूं की पिसाई तथा सरसों की पेराई कर तेल निकाला जाता है। बीती रात को चोरों ने चक्की के पीछे दीवार में सेंध लगा दी और वहां से 4 पीपा सरसों का तेल कीमत लगभग 8800 रुपए, एक बोरी बेसन कीमत लगभग 1500 रुपये तथा 15800 की नगदी उठा ले गए। सुबह मुशीर की नींद खुली तो उसने सामान को इधर उधर बिखरा तथा दीवार में सेंध लगी देखी। तेल और बेसन व नकदी गायब थी। इस मामले में भुक्तभोगी ने चौकी पर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। घटना की जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी अमित कुमार पांडे अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की। बाद में पुलिस ने चोरी का जल्द ही खुलासा किए जाने का आश्वासन भी दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।