Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsThieves Break In and Steal Valuables from Locked House in Sidhauli

बंद मकान के गेट का बेलन काट लाखों की संपत्ति बटोरी

Sitapur News - सिधौली के कोतवाली इलाके में चोरों ने बंद मकान का कुंडा काटकर लाखों रुपये का सामान चुरा लिया। पीड़िता रेहाना बेगम, जो अपनी बीमार बहन के पास गई थी, ने पुलिस को तहरीर दी। चोरों ने सोने-चांदी के जेवर और 1...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरFri, 20 Sep 2024 10:26 PM
share Share
Follow Us on

सिधौली, संवाददाता। कोतवाली इलाके में रात को चोरों ने बंद मकान के मुख्य द्वार में ताला पड़ा कुंडा काट दिया और घर में प्रवेश कर गए। बाद में वहां से चोर नकदी समेत लाखों के का सामान उठा ले गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने जांच की। कस्बे के मोहल्ला प्रेम नगर दक्षिणी निवासी रेहाना बेगम पुत्री मकसूद अली ने तहरीर में बताया कि काफी दिनों से बीमार अपनी बहन रुखसाना बेगम को देखने के लिए बीते 18 सितंबर को सीतापुर गई थीं। तबीयत खराब होने से वो वहीं रुक गई थी। घर में ताला लगा था। गुरुवार रात को चोरों ने घर के ताला लगे मेन गेट का कुंडा तोड़ दिया और घर में घुस गए। कमरे में रखी अलमारी में रखा जेवर दो तोला सोने की चार चूड़ी, एक तोले का सोने का मंगल सूत्र, दो सोने के कान के बुंदे, एक सोने की पांच ग्राम की अंगूठी, दो सोने की बीस ग्राम वजन की चैन, लगभग 200 ग्राम वजन की चांदी की पायल तथा सामान लाने के लिए 1 लाख 75 हजार की नकदी सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए। शुक्रवार की सुबह पड़ोसियों ने मुख्य द्वार का ताला पड़ा पर कुंडा कटा और दरवाजा खुला पाया तो उसे जानकारी दी। पड़ोसी जमील ने मामू को बताया कि चोर पीड़िता के घर में ताला पड़े गेट का कुंडा काटकर सामान चोरी कर ले गए हैं। पीड़िता ने बताया कि तब वो घर आकर देखा तो उसका सारा सामान चोरी हो गया था। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कारवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें