सीतापुर-नहर में मगरमच्छ मिलने से मचा हड़कम्प
Sitapur News - लहरपुर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कौम नगर व पोंगलीपुर के मध्य शारदा सहायक नहर...
लहरपुर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कौम नगर व पोंगलीपुर के मध्य शारदा सहायक नहर में ग्रामीणों ने एक विशालकाय मगरमच्छ को नहर के किनारे आराम करते हुए देखा, जिसकी सूचना पाकर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। भारी भीड़ को देखकर मगरमच्छ गहरे पानी में चला गया। शारदा सहायक नहर में मगरमच्छ को देखे जाने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। मौके पर पहुंचे फारेस्टर गिरीश सिंह व वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की सहायता से नहर में जाल डालकर कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। फारेस्टर गिरीश सिंह ने बताया कि पकड़ा गया मगरमच्छ डेढ़ मीटर लंबा व लगभग सवा कुंतल वजन का था, जिसे चहलारी घाट स्थित घाघरा नदी में छोड़ दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।