स्कूल में ताला तोड़ बर्तन और राशन चोरी
Sitapur News - कंपोजिट विद्यालय काकोरी में चोरी की घटना हुई है। प्रधानाध्यापिका सालिहाबानों ने सन्दना पुलिस को तहरीर दी है। चोरों ने एक कमरे का ताला तोड़कर दो एल्युमिनियम भगौने, आधी बोरी चावल और एक स्टील का कन्टेनर...
प्रधानाध्यापिका की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी सीतापुर, संवाददाता। कंपोजिट विद्यालय काकोरी में चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। विद्यालय के शिक्षकों को दूसरे दिन घटना का पता चला। सन्दना पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। स्कूल में चोरी की घटना से गांव में चर्चा का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
कंपोजिट विद्यालय काकोरी की प्रधानाध्यापिका सालिहाबानों ने तहरीर में सन्दना पुलिस को बताया कि सुबह विद्यालय खोलने के बाद पता चला की स्कूल में चोरी हो गई है। चोर एक कमरे का ताला तोड़कर दो भगौने बड़े एल्युमिनियम के ढक्कन समेत, आधी बोरी चावल, एक स्टील का कन्टेनर चोरी कर फरार हो गए है। चोरी की घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस की गश्त पर भी सवाल उठाए हैं। मामले ने थाना प्रभारी सन्दना चंद्रभान यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।