प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, रात तक महफिलें

कमलापुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान को चार दिन शेष बचे हैं। इन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरMon, 26 April 2021 10:00 PM
share Share

कमलापुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान को चार दिन शेष बचे हैं। इन आखिरी दिनों में प्रत्याशी पूरी ताकत झोंक देना चाहते हैं। हार-जीत के दांव भी लगने लगे हैं। गांव-गांव चौपालों पर देर रात तक महफिलें सजी रहती हैं। कोई खानदान की दुहाई देकर वोटरों को लुभा रहा है तो किसी ने लालच देकर वोटरों को अपने पक्ष में कर लिया है। शीतल पेय, पकौड़ी, समोसे और दही जलेबी का दौर भी चल रहा है। देशी और विदेशी मदिरा पीने वाले भी इन दिनों मस्ती में हैं। मुफ्त की पेट में जाते ही नारेबाजी बाहर निकलने लगती है।

विकासखण्ड कसमण्डा में चार जिला पंचायत सदस्य, 78 ग्राम पंचायतों, 972 ग्राम पंचायत सदस्यों और 8411 ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए मतदान होना है। 29 अप्रैल को प्रत्याशियों को भाग्य मतपेटियों में कैद होगा। कसमण्डा की ग्राम पंचायत नयागांव, नेवादा, हरिहरपुर, बहरीमऊ, जयरामपुर, बम्भेरा आदि गांव में सबसे अधिक चुनावी शोर है। इसके अलावा ग्राम पंचायत थानापट्टी, हरदी लुधौरी, सरैया अकबरपुर, बड़ापतारा, दाउदपुर, हमीरपुर और गणेशपुर गांवों में प्रत्याशी दिनरात वोटरों को लुभाने के लिए घर-घर जा रहे हैं। विकास खंड के हरदी ज्योतिशह आलामपुर थानापट्टी आदि गांवों में फिर से पुराने प्रधान अपना भाग्य आजमा रहे हैं। लेकिन महोली, पीरनगर, छरासी विक्रमपुर सरैया आदि खास गांवों में युवा दावेदारी कर रहे हैं। वोटरों को लुभाने के लिए प्रत्याशी नए-नए तरीके अपना रहे हैं। कोई वोटरों को दही जलेबी खिला रहा है तो कोई पकौड़ी और समोसे खिलाकर लुभा रहा है। पहले ही गांवों में चुनावी चौपालें सजने लगी हैं। हार जीत के दावे भी किए जाने लगे हैं। वोटरों का जुड़ाव देखकर जीत-हार का गणित लगाए जा रहे हैं। मतदान होने में अब चार दिन शेष हैं। इसके लिए प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। हार-जीत पर अभी के दांव लगने लगे हैं। देर रात तक प्रत्याशी घर-घर जा रहे हैं। एक जाता है तो दूसरा पहुंच जाता है। इससे मतदाता भी बुरी तरह परेशान हो गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें