Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsTehsil Administration Removes Illegal Occupation of Drainage and Access Roads in Sidhauli
प्रशासन की टीम ने अवैध कब्जा हटाया
Sitapur News - सिधौली में तहसील प्रशासन ने चक मार्ग और नालियों पर अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई की। ग्राम जयरामपुर में सरकारी भूमि पर खेती कर रहे लोगों को नोटिस जारी किया गया और कब्जा न हटाने पर कार्रवाई की गई। इस...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरWed, 6 Nov 2024 10:27 PM
सिधौली, संवाददाता। तहसील प्रशासन ने चक मार्ग तथा नालियों का अवैध कब्जा हटाने की कारवाई की गई। क्षेत्र के ग्राम जयरामपुर में कई गाटा संख्या पर नाली पर अवैध रूप से कब्जा था। उसे खाली कराया गया। इस संबंध में नायब तहसीलदार आलोक कुमार ने बताया कि सरकारी भूमि पर खेती कर रहे लोगों को नोटिस जारी की गई थी। कब्जा न हटाने पर सरकारी भूमि को खाली कराया गया। कब्जा हटवाने गई तहसील प्रशासन की टीम में शामिल क्षेत्रीय लेखपाल अविनाश सिंह, पवन कुमार राय, अभिषेक कुमार दीक्षित, मनमोहन कटियार, शिवम सिंह उपस्थित रहे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।