Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सीतापुरTeen Collapses Due to Cardiac Arrest While Playing in Maholi

तेज हुई दिल की धड़कन, सिर के बल पीछे जमीन पर गिरा

महोली में खेलते समय किशोर दो बार लड़खड़ाया और तीसरी बार गिरने के बाद छाती पकड़ कर बैठ गया। अन्य छात्रों ने उसे संभालने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। डॉक्टरों के मुताबिक खेलते समय दिल की धड़कन असामान्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSat, 10 Aug 2024 10:38 PM
share Share

महोली, संवाददाता। खेलते खेलते किशोर दो बार लड़खड़ाया। फिर संभला लेकिन तीसारी बार सिर के पीछे के बल जमीन पर गिर पड़ा। वह छाती पकड़े रहा। हालांकि पीछे की ओर अचानक गिरने से उसे सिर में भी हल्की चोट लगी। छात्र बोला, दिल पंखे की तरह चल रहा है। बेचैनी हो रही। इतना कहने के बाद सीना पकड़े रहा और आंख बंद कर ली। खेल रहे अन्य छात्र समझ गए और उसे संभाला लेकिन छात्र को संभालने में असफल रहे। इस दौरान उसे पसीना भी आया। साथियों ने उसकी छाती पर दबाव दिया एक तरह से सीपीआर करने की कोशिश की। कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. एसपी सिंह के मुताबिक युवाओं को हार्ट अटैक आने के मामले ज्यादा सामने आने लगे हैं आमतौर पर किशोरों में दिल की धड़कन की असमान्य होने की समस्या कम मिलती है। मगर खेलने, दौड़ने या व्यायाम के दौरान यह बढ़ सकती है या असामान्य हो सकती है। उनमें यह धड़कन असामान्य होना अधिक घातक बन सकता है जिनके धमनियों या वाल्व में किसी तरह पैदाइशी दिक्कत हो। आमतौर पर एक तरह से दिल में निगेटिव करंट बनने लगता है जिससे हार्ट अटैक पड़ जाता है। किशोर के मामले में संभव है कि शॉट लगाने के चक्कर में आगे पीछे कई बार हुआ हो। धड़कन पर असर पड़ा हो। उधर फिजिशियन डॉ. कमल कुमार का कहना है कि अभी तक इस तरह की घटनाओं में कोई तथ्य साफ नहीं है। कई घटनाएं लगातार हो रही हैं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कार्डियक अरेस्ट ही आता है। इसमें सिर्फ एहतियात बरती जा सकती है। अगर खेल, जिम या डांस के दौरान अधिक पसीना आए या चक्कर आने की हल्की भी लड़खड़ाहट की शिकायत हो तो उसे करना छोड़ दें। तत्काल हार्ट की कुछ जरूरी जांचें कराएं जिसमें इको कार्डियोग्राफी प्रमुख है। इससे हार्ट की क्षमता का अंदाजा लग जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें