संकुल कार्याशाला में हुईं प्रस्तुतियां
Sitapur News - सिधौली के प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर में मंगलवार को शिक्षक संकुल कार्यशाला का आयोजन किया गया। बैठक में सभी शिक्षकों ने भाग लिया। निपुण लक्ष्य गीत और टीएलएम का प्रस्तुतिकरण किया गया। कार्यशाला में पाठ...
सिधौली, संवाददाता। क्षेत्र के संकुल सिंहपुर के प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर में मंगलवार को शिक्षक संकुल कार्यशाला की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी संकुल के शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। विद्यालय स्टाफ एवं बच्चों के द्वारा निपुण लक्ष्य गीत, निपुण बालक द्वारा टीएलएम का प्रस्तुतिकरण किया गया। कार्यशाला में आदर्श पाठ योजना, गणित किट, स्विफ्ट चैट,छात्र शिक्षक के बीच आत्मीय संबंध, गतिविधि आधारित नवाचार, विद्यालय को निपुण विद्यालय बनाने, शिक्षक संदर्शिका के प्रयोग आदि पर विस्तृत चर्चा की गयी। संचालन नोडल शिक्षक शिखा श्रीवास्तव व श्रुति कीर्ति अवस्थी ने किया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक कमल किशोर शुक्ला, अवधेश त्रिवेदी, मुदस्सिर रिजवी, मनोज यादव, आनंद कुमार, सुनील कुमार और विवेक कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।