काली पट्टी बांध शिक्षक-कर्मचारियों ने जताया विरोध
Sitapur News - हरगांव में शिक्षकों ने पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर काली पट्टी बांधकर विरोध किया। आल टीचर वेलफेयर एसोसिएशन के नितेश वर्मा ने कहा कि सरकार ने एनपीएस में संशोधन के लिए कोई कर्मचारी संगठन नहीं...
हरगांव, संवाददाता। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षकों इन दिनों मुखर है। इसे लेकर शिक्षक, कर्मचारी काली पट्टी बांधकर विरोध जता रहे हैं। शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम और न्यू पेंशन स्कीम दोनों को नकार दिया है। उन्हें केवल पुरानी पेंशन चाहिए। ये बात आल टीचर वेलफेयर एसोसिएशन अटेवा के जिला सह संयोजक नितेश वर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि सरकार ने जब एनपीएस में संशोधन के लिए कमेटी बनाई, उसमें भी किसी कर्मचारी संगठन को नहीं बुलाया गया, जो पेंशन की लड़ाई लड़ रहे हैं और पेंशन विहीन हैं। सभी शिक्षकों को सरकार से उम्मीद थी, कि शिक्षक दिवस पर शिक्षकों की समस्या और संवैधानिक अधिकार की लड़ाई पुरानी पेंशन की बहाली पर कोई वार्ता होगी लेकिन नहीं की गयी, इसलिए शिक्षकों ने भी काली पट्टी बांधकर विरोध किया। उन्होंने कहा कि अगर एनपीएस और यूपीएस बेहतर है तो माननीय लोग इसे क्यों नहीं ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक समस्या का निराकरण सरकार नहीं करती विरोध होता रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।