Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsSuspicious Death of Youth in Mahmudabad Wife Accuses Two Villagers of Murder

पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या का आरोप

Sitapur News - महमूदाबाद के चांदपुर सेठ में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। मृतक की पत्नी ने गांव के दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। मामले में अभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरMon, 9 Dec 2024 10:44 PM
share Share
Follow Us on

महमूदाबाद,संवाददाता। सदरपुर के चांदपुर सेठ में संदिग्ध परिस्थितियों में गांव से बाहर युवक का शव लटकता मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। मृतक की पत्नी ने गांव के दो लोगों के खिलाफ हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। सदरपुर के चांदपुर सेठ के राम लखन गौतम (38) पुत्र राम गुलाम का शव सोमवार की सुबह गांव के पश्चिम बाग में आम के पेड़ से संदिग्ध परिस्थतियों में लटका मिला। मृतक के घुटने जमीन से लगे हुए थे। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मुकुल वर्मा मयफोर्स मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल करते हुए घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। सूचना पर सीओ दिनेश शुक्ल मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मृतक की पत्नी राम परवारी ने दो दिसंबर को सदरपुर पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर बताया था कि चांदपुर के दो लोगों ने उसके खेत में दबंगई से गन्ने की फसल कटवा रहे थे। सूचना पर पर पीड़िता जब अपनी पुत्री पूनम के साथ खेत पर पहुंची तो उसे दोनों ने मारापीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। मृतक की पत्नी ने दोनों के खिलाफ हत्याकर शव लटका देने का मौखिक आरोप लगाया है। अभी तक मामले को लेकर कोई प्रार्थनापत्र नहीं दिया है। सीओ दिनेश ने बताया कि पोसटमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। अभी तक मामले में कोई प्रार्थनापत्र प्राप्त नहीं हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें