बिसवां को जाम से राहत दिलाने अफसर ने किया मंथन
बिसवां में प्रशासनिक अधिकारियों ने चीनी मिल के अधिकारियों और पुलिस के साथ मिलकर जाम की समस्या को सुलझाने के उपायों पर चर्चा की। मिल अधिकारियों ने सुरक्षा गार्डों को तैनात करने और हर रोड पर व्यवस्था...
चीनी मिल अधिकारियों, पुलिस के साथ एसडीएम ने की चर्चा मिल अधिकारियों ने अपनी ओर से रास्तों पर गार्ड लगाने पर दी सहमति
बिसवां, संवाददाता। कस्बे को जाम से राहत दिलाने के लिए प्रशासनिक अफसरों ने पुलिस और चीनी मिल अधिकारियों संग मंथन किया है। तय किया गया है कि जाम नहीं लगने देने के लिए हर संभव वैकल्पिक इंतजाम किया जाए। मिल अधिकारियों ने अपनी ओर से सुरक्षा गार्डों को तैनात करने की बात की बात कही है।
दरअसल कस्बे में लग रहे जाम से बिगड़ रहे हालात को लेकर आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने पांच नवम्बर के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जाम को लेकर उपजिलाधिकारी मनीष कुमार गंभीर हुए और उन्होंने सोमवार को व्यापार मंडल पदाधिकारियों, पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं चीनी मिल प्रबंधन के साथ बैठक करके इस समस्या को दूर करने का आदेश दिया। जाम की समस्या को लेकर जो भी कार्रवाई संभव हो करने के निर्देश दिए। द सेक्सरिया बिसवां शुगर फैक्टरी के महाप्रबंधक गन्ना डा. अनूप कुमार ने बताया कि इस बार बेलझरिया स्थित यार्ड बिल्कुल पूरा हो चुका है। यदि जाम लगता दिखाई दिया तो वहां भी गाड़ी खड़ी करवाने की व्यवस्था कर ली गई है। उन्होंने बताया कि हर रोड पर सिटी के बाहर फैक्ट्री की तरफ से एक गार्ड नियुक्त किया गया है। जाम की स्थिति देख कर वह गाड़ियों को अंदर नगर में भेजेगा। जिससे सड़को पर जाम न लगने पाए। इस बात पर भी चर्चा हुई कि गन्ने की ट्रैक्टर ट्राली पर अनिवार्य रूप से रिफ्लेक्टर लगाए जाएंगे। वहीं डिवाइडर पर रेडियम पेंट कर दिया जाए ताकि वह चमकता रहे जिससे कभी-कभी उन पर गाड़ियां चढ़ जाती है। घटना हो जाती है। उससे भी बचा जा सके। गन्ना प्रबंधक बिमल मिश्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी सतीश कुमार शुक्ला प्रभारी निरीक्षक टीपी सिंह सहित व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।