सिधौली कस्बे में रास्ते पर जलभराव से स्कूल नहीं जा पा रहे बच्चे
Sitapur News - सिधौली के प्रेम नगर दक्षिणी मोहल्ले में स्कूल जाने वाली सड़क पर जलभराव के कारण छात्र-छात्राओं को समस्या हो रही है। बारिश के बाद कई दिनों तक सड़क पर पानी भर जाता है जिससे लोग घर से बाहर नहीं निकल पाते।...
सिधौली, संवाददाता। कस्बे के मोहल्ला प्रेम नगर दक्षिणी में स्कूल जाने वाली सड़क पर जलभराव के कारण छात्र-छात्राओं का निकलना मुश्किल हो रहा है। छात्र छात्राएं स्कूल नहीं पहुंच पा रहे। रास्ता इतना बदहाल है कि बारिश के बाद दो तीन दिन तो लोग घर के बाहर निकल नहीं पाते।मोहल्लेवासियों के कई बार सभासद तथा नगर पंचायत अध्यक्ष से शिकायत की उसके बावजूद शिकायतें अनसुनी कर दी गई। कस्बे के महमूदाबाद चौराहे से पावरहाउस मार्ग से सटे प्रेम नगर दक्षिणी मोहल्ले में स्थित यूनिवर्सल पब्लिक हाई स्कूल है। उस ओर जाने वाली गली थोड़ी ही बारिश में पानी से लबालब भर जाती है जिस कारण स्कूल आने जाने वाले अध्यापक तथा छोटे बच्चों को आने जाने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। थोड़ी सी चूक होनी पर चोटिल होने का खतरा बना रहता है। यह समस्या सिर्फ इसी वर्ष की नहीं हर हर साल समस्या से जूझ़ना पड़ता है। स्कूल प्रबंधक यूनुस अली का कहना है कि इस सड़क के बारे में कई बार मोहल्ले के सभासद आबिदा खातून के प्रतिनिधि से कई बार कहा गया पर कोई असर नहीं हुआ। इसके बावजूद नगर पंचायत अध्यक्ष से भी कई बार सड़क दुरुस्त कराने का आग्रह किया पर सिर्फ आश्वासन ही मिला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।