बच्चों में दिखी पढ़ने की ललक
खैराबाद के कंपोजिट विद्यालय जमैयतपुर में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों ने हिंदी भाषा दक्षता परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बच्चों ने हिंदी में प्रवाहपूर्ण पढ़ाई और गद्यांश को समझने की क्षमता दिखाई।...
खैराबाद। कंपोजिट विद्यालय जमैयतपुर में कक्षा 1 से 8 तक भाषा दक्षता परीक्षा में बच्चों ने हिंदी भाषा में प्रवाह पूर्ण ढंग से पढ़ना एवं गद्यांश को समझ कर प्रश्नों को उत्तर देना सीखा। साथ ही कक्षा 2 में 45 शब्द प्रति मिनट तथा कक्षा 3 से 8 तक 60 शब्द प्रति मिनट पढ़ने वाले छात्रों को चिन्हित किया। परीक्षा के मध्य बच्चों में पढ़ने की होड लगी रही। एक दूसरे का रिकॉर्ड तोड़ने की ललक बच्चों में दिखी। प्रत्येक कक्षा के सर्वश्रेष्ठ 5- 5 बच्चों को स्टेट रिसोर्स ग्रुप के सदस्य करुणेश मिश्रा के हाथों से सम्मानित होने का अवसर भी प्राप्त हुआ। विद्यालय के 40 बच्चों को सम्मानित किये गए। प्रधानाध्यापक योगेन्द्र पाण्डेय ने परीक्षा संपन्न कराने के लिए सभी का आभार जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।