Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सीतापुरState Minister Launches Anti-Filaria Drug Campaign in Khairabad

निःसंकोच होकर फाइलेरियारोधी दवा का सेवन करें: राकेश राठौर गुरू

खैराबाद में शनिवार को राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरू ने फाइलेरिया रोधी दवा सेवन अभियान का शुभारंभ किया। फाइलेरिया रोधी दवाएं एक बार लेने से जीवनभर की अपंगता से बचा जा सकता है। इस अभियान में 42.46 लाख...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSat, 10 Aug 2024 11:13 PM
share Share

खैराबाद, संवाददाता। फाइलेरिया एक लाइलाज बीमारी है। साल में एक बार कुछ फाइलेरिया रोधी दवाएं हमें जीवन भर की अपंगता से बचा सकती है। इस दवा को प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को आशा कार्यकर्ता के सामने खानी है। यह बात प्रदेश सरकार के नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरू ने शनिवार को खैराबाद सीएचसी पर आयोजित सर्वजन दवा सेवन अभियान का शुभारंभ करते हुए कही। इस मौके पर राज्यमंत्री, सीएमओ, नोडल अधिकारी समेत अन्य तमाम लोगों ने फाइलेरिया खुराक का सेवन किया। राज्य मंत्री ने कहा कि इस बीमारी में पैर या हाथ का वजन इतना ज्यादा हो जाता है कि जीवन जीने में कठिनाई होती है। न जाने फाइलेरिया के कितने मरीजों को सामाजिक तिरस्कार भी सहनी पड़ी होगी। बार बार बुखार से पीड़ित होते हैं। इतनी दुस्वारियों से अच्छा है कि साल में एक बार आने वाले इस अभियान के दौरान फाइलेरिया रोधी दवा खा लें, ताकि स्वयं और समाज के भविष्य को बचाया जा सके।

सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह ने कहा कि फाइलेरिया से बचाव की दवाएं पूरी तरह से सुरक्षित तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रमाणित हैं। बस इस बात का ध्यान रखें कि दवा खाली पेट नहीं खानी है। इस अभियान के तहत तीन तरह की दवाएं आईवरमेक्टीन, अल्बेंडाजोल व डीईसी की दवा खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बार 42.46 लाख लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाने का लक्ष्य है। फाइलेरिया रोधी दवा एक साल से कम आयु के बच्चों, गर्भवती और गंभीर बीमारी से पीड़ित को छोड़कर सभी को करनी है। अभियान को सफल बनाने के लिए 3,735 टीमें और 719 पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है।

नोडल अधिकारी डॉ. दीपेंद्र वर्मा ने बताया कि फाइलेरियारोधी दवा सेवन के बाद कुछ ,व्यक्तियों में जी मितलाने, चकत्ते पड़ना, चक्कर आना और उल्टी आने की समस्या हो सकती है। इससे घबराने के जरूरत नहीं है। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. आरएस यादव, जिला मलेरिया अधिकारी जीतेंद्र कुमार, माइक्रोबायलॉजिस्ट डॉ. आरके सिंह, बीसीपीएम अंशूल त्रिपाठी, सीफार के भूपेंद्र सिंह, पीसीआई की अंशू मिश्रा, एमए खान सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें