सीतापुर-नन्हे-मुन्ने बच्चों को मिले पुरस्कार
Sitapur News - लहरपुर में एसआर पब्लिक स्कूल में बच्चों का परीक्षाफल वितरित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुनील वर्मा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिकाध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने की। सभी अतिथियों ने बच्चों को...

लहरपुर, संवाददाता। एसआर पब्लिक स्कूल लहरपुर में शनिवार को बच्चों का परीक्षाफल वितरित किया गया। विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सुनील वर्मा मौजूद रहे। जबकि अध्यक्षता नगर पालिकाध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि डाॅ. आरएस मिश्रा पूर्व अध्यक्ष गणित विभाग, आरएमपी काॅलेज एवं सुनील कुमार नायब तहसीलदार सदर लखीमपुर रहे। सभी अतिथियों का विद्यालय प्रबंधक प्रमोद मिश्रा और प्रधानाचार्य अनुपम श्रीवास्तव ने माल्र्यापण कर स्वागत किया। अतिथियों ने नन्हे-मुन्ने बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उमाशंकर, गोलू रस्तोगी, संतोष कश्यप, मोइन खान व हरगोविंद मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।