अवैध खनन की फर्जी पोस्ट डालने वाले सपा नेता पर मुकदमा
Sitapur News - महमूदाबाद में, सपा नेता शिवेंद्र प्रताप यादव के खिलाफ अवैध खनन की फर्जी पोस्ट करने पर केस दर्ज किया गया है। उन्होंने जयरामपुर में अवैध खनन की सूचना दी थी, जबकि जांच में पाया गया कि खनन कानूनी रूप से...
महमूदाबाद,संवाददाता। सोशल मीडिया पर अवैध खनन की फर्जी पोस्ट कर सरकार की छवि धूमिल करने के मामले में सपा नेता के खिलाफ जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच के बाद केस दर्ज हो गया है। केस दर्जकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। महमूदाबाद के मोतीपुर के सपा नेता शिवेंद्र प्रताप यादव ने जयरामपुर में बधाइन मोड़ के पास क्षेत्रीय लेखपाल व राजस्व निरीक्षक की मिलीभगत से अवैध खनन होने की सूचना एक्स पर पोस्ट करने के साथ संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थनापत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। तहसीलदार द्वारा राजस्व टीम के साथ जांच के दौरान पाया गया कि उक्त स्थान पर प्यारेलाल, सुरेश प्रकाश, जयसिंह, प्रदीप, लालता, राशदी बानों की संक्रमीय भूमि पर पंकज वर्मा द्वारा जिलाधिकारी सीतापुर खनन अनुभाग मिट्टी निकासी के लिए अनुमति दी गई है। अनुमति के मानकों का पालन करते हुए खनन किए जाने की बात अधिकारियों ने अपनी जांच रिपोर्ट में की थी। जांच रिपेर्ट को एसडीएम ने जिलाधिकारी को भेजकर मामले में प्रभावी कार्रवाई किए जाने की संतुति की थी। जिलाधिकारी के आदेश पर क्षेत्रीय लेखपाल ने सपा नेता शिवेंद्र यादव के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने धारा 217 बीएनएस व 66 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल की तहरीर पर केस दर्जकर मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।