Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsSon Kills Father in Violent Dispute in Sidhauli Police Investigates

सीतापुर -बेटे ने पिता की ईंट से कूचकर की हत्या

Sitapur News - सीतापुर के सिधौली तहसील में एक बेटे ने अपने पिता की ईंट से कूचकर हत्या कर दी। मृतक राकेश विद्युत विभाग में कर्मचारी थे और लखनऊ के अमीनाबाद में कार्यरत थे। विवाद के बाद बेटे दीपक ने अपने पिता को बुरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSat, 22 Feb 2025 11:24 PM
share Share
Follow Us on
सीतापुर -बेटे ने पिता की ईंट से कूचकर की हत्या

लखनऊ के अमीनाबाद में विद्युत विभाग में कार्यरत था मृतक मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

सीतापुर, वरिष्ठ संवाददाता। जिले की सिधौली तहसील में बेटे का कलयुगी चेहरा सामने आया है। पिता-पुत्र के बीच हुए विवाद में बेटे ने पिता की ईंट से कूचकर हत्या कर दी। मामला सिधौली के तुलसी नगर मोहल्ले का है। ‌ मृतक विद्युत विभाग में कर्मचारी था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सिधौली इंस्पेक्टर बलवंत शाही ने बताया कि तुलसीनगर निवासी राकेश (58) विद्युत विभाग में कर्मचारी थे। वह लखनऊ के अमीनाबाद में कार्यरत थे। शाम को उनके और पुत्र दीपक के बीच साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद दीपक ने अपने पिता राकेश को बुरी तरह से पीटा और ईंट से कूचकर राकेश की हत्या कर दी। परिजनों ने भी दो घंटे बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें