पीजीआई लखनऊ नर्सिंग ऑफीसर पेपर लीक का आरोपी धरा
एसओजी और पुलिस टीम ने थाना तालगांव की कार्रवाई 25 हजार का
एसओजी और पुलिस टीम ने थाना तालगांव की कार्रवाई 25 हजार का था इनाम, अब तक 19 आरोपी जेल जा चुके
सीतापुर, संवाददाता। जुलाई में आयोजित पीजीआई लखनऊ नर्सिंग ऑफीसर परीक्षा में पेपर लीक में शामिल एक और आरोपी पकड़ा गया है। आरोपी पर 25 हजार का इनाम था। एसओजी और तालगांव थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में इसे पकड़ा है।
परीक्षा थाना तालगांव के एक फार्मेसी कॉलेज में आयोजित की गई थी। पुलिस ने इस मामले में उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अध्यादेश 2024 के तहत मामला दर्ज किया था। इस मामले में पूर्व में लखनऊ की आईटी कंपनी के अधिकारियों को भी पुलिस पकड़ चुकी है और वह जेल में हैं। बुधवार को सम्बन्धित मामले में साल्वर गैंग के सदस्य के रुप में कार्य करने वाले इनामी अभियुक्त मोहम्मद इरफान पुत्र मोहम्मद अय्यूब निवासी मंनं 486/111 डालीगंज सब्जी मण्डी थाना हसनंगज लखनऊ जो वर्तमान में पोस्टल कालोनी एरिया चेम्बूर मुम्बई महाराष्ट्र में रह रहा था। उसे गिरफ्तार करने सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। विधिक कार्यवाही के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेजा गया है। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार के मुताबिक इस मामले में पूर्व में 18 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।