Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सीतापुरSocial Welfare Department and First Education Foundation Teach Space Science to Students in Sidhauli

बच्चों ने सीखीं लुनार्क की गतिविधियां

समाज कल्याण विभाग और प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन ने सिधौली जिले के 3 जयप्रकाश नारायण आश्रम पद्धति विद्यालयों और 2 जूनियर हाईस्कूल में बच्चों को ग्रह, नक्षत्र, तारों और स्पेस विज्ञान की जानकारी दी। बच्चों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSat, 17 Aug 2024 11:14 PM
share Share

सिधौली संवाददाता। समाज कल्याण विभाग व प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के संयुक्त तालमेल से जिले में 3 जयप्रकाश नारायण आश्रम पद्धति विद्यालयों में व 2 जूनियर हाईस्कूल में बच्चों को ग्रह, नक्षत्र तारों, स्पेस विज्ञान की जानकारी दी। जनपद में समाज कल्याण विभाग द्वारा 12 विद्यालय संचालित हैं। यहां के बच्चों के रचनात्मक कौशल के विकास के लिए क्रिएटिविटी क्लब कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। पहली गतिविधि के रूप में लुनार्क की गतिविधि बच्चों के संग अपनाई जा रही है। इसके जरिए बच्चों को ग्रह ,नक्षत्र ,तारों व स्पेस साइंस को लेकर काम किया जा रहा हैं। बच्चों को चांद तारो से जुड़ी कहानियां व दूसरों ग्रहों पर आदर्श मानव जीवन की संकल्पना को लेकर बच्चों के विचार जानने का प्रयास किया जा रहा हैं। समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मावर ने बताया कि रहीमाबाद ,मुर्तजनगर व हाजीपुर में आवासीय विद्यालयों में समाज कल्याण विभाग और प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के संग शिक्षा ,स्वास्थ्य ,खेल ,कला व विज्ञान की गतिविधियों की बच्चों को जानकारी दी। कार्यक्रम समन्वयक भाष्कर तिवारी ने बताया कि क्रिएटिविटी क्लब के पहले चरण में बच्चों के साथ स्पेस साइंस की गतिविधियां की जाएंगी, जिसे बच्चे अपनी कहानी लिखकर सबमिट करेंगे, जिन्हें पोर्टल पर डाला जाएगा। गतिविधियो में जनजातीय समुदाय के बच्चों को शामिल कर उनके परिवेशीय कहानियो को शामिल करने का प्रयास किया जा रहा हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें