युवक पर फायरिंग, तमंचा संग आरोपी गिरफ्तार
Sitapur News - सीतापुर में एक युवक ने महिला के घर मोबाइल नंबर और चैन फेंकने पर हुए विवाद में महिला के देवर पर गोली चला दी। देवर बाल-बाल बच गया। पुलिस ने आरोपी को असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
सीतापुर। आशिकी के नशे में महिला के घर मोबाइल नंबर व चैन फेंकने को हुए विवाद में युवक ने महिला के देवर पर असलहे से फायर कर दिया, हालांकि वो बाल बाल बच गया। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर सलहे के संग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली देहात इलाके के अर्रो खेमाजितपुर गांव निवासी धीरज पुत्र राम लखन का आरोप है कि गांव के रफीक ने कुछ दिन पहले घर में भाभी के पास अपना मोबाइल नंबर और गोल्ड की चैन फेंकी थी। एतराज करने पर विवाद हो गया था, जिसके बाद आरोपी कुछ दिन के लिए गांव से चला गया था। बीते 15अगस्त की शाम सात बजे गांव में मैकू के मकान के पास तिराहे पर रफीक से पूछताछ करने पर वो आग बबूला हो गया और गालियां देने लगा। मना करने अपने पास रखे असलहे से जान से मारने के लिए फायर झोंक दिया। किसी तरह गोली युवक के नहीं लगी और उसकी जान बची। फायरिंग से लोग दहशत में आ गए। सूचना पर पुलिस ने पूरे मामले की तहकीकात की और शनिवार को आरोपी रफीक को मय असलहा के गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।