सीतापुर:संक्रमितों के सवाल पर कार्यकर्त्रियों ने झांकी बगलें
बिसवां। नोडल अधिकारी संक्रमण की स्थिति को जानने के लिए बीते पांच दिनों से...
बिसवां। नोडल अधिकारी संक्रमण की स्थिति को जानने के लिए बीते पांच दिनों से जिले के भ्रमण पर हैं। उन्होंने शुक्रवार को बिसवां इलाके के मोचकला गांव में निरीक्षण किया तो संक्रमितों की जानकारी पूछने पर आशा कार्यकर्त्रियां बगलें झांकती नजर आईं, किसी तरह सीएचसी प्रभारी द्वारा स्थितियों को संभाला जा सका। ग्रामीण क्षेत्रों में व्यवस्थाओं को लेकर नोडल अफसर की ओर से खास निर्देश दिए गए।
नोडल अधिकारी मिनस्ती एस ने शुक्रवार को बिसवां क्षेत्र के गांव मोचकलां का दौरा किया। निगरानी समिति सहित ग्रामीणों से बातचीत की। आशा कार्यकर्त्रियों से गांव में संक्रमितों की बावत जानकारी ली तो सही जानकारी नहीं दे सकीं। इसको लेकर उन्होंने नाराजगी भी व्यक्त की। मोचकलां में ही उन्होंने पूर्व माध्यमिक संविलियन विद्यालय में संवाद स्थापित किया। निगरानी समिति के लोगों द्वारा सवालों के सटीक जवाब न देने पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमित कपूर ने मोर्चा संभाला। उन्होंने बताया कि यहां दो तिहाई लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। नोडल अधिकारी ने शीघ्र ही बाकी लोगों के वैक्सीनेशन कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कोविड 19 से बचने के लिए वैक्सीनेशन को ही सबसे बड़ा बचाव व हथियार बताया।
हरकत में आया नगर पालिका प्रशासन
नोडल अधिकारी के आने की जानकारी स्वास्थ्य व पालिका समेत अन्य विभागीय अधिकारियों को पहले ही हो गई थी। ऐसे में नगर में सेनेटाइजेशन कार्य भी शुरू करा दिया गया। हालांकि पहले भी पालिका प्रशासन सेनेटाइजेशन अभियान चलाता रहा है, लेकिन शुक्रवार को इसमें नगर पालिका द्वारा साफ सफाई व सेनेटाइजेशन को लेकर सक्रियता दिखी।
कंटेनमेंट जोन का जाना हाल
नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस ने कस्बे के शंकरगंज मोहल्ले में बनाए गए कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया और प्रशासन से यहां की उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की। नगर पालिका बिसवां द्वारा कंटेनमेंट जोन में कराई जा रही सेनेटाइजेशन की व्यवस्था का भी उन्होंने अवलोकन किया। लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए टीकाकरण आवश्यक है। निरीक्षण के दौरान् किसी पुलिस कर्मी के न मिलने पर पुलिसकर्मियों की तैनाती के बारे में पूछताछ की। तैनाती को लेकर सख्त निर्देश भी दिए। उन्होंने लोगों से चिकित्सा विभाग की टीम आने को लेकर मोहल्ले में आने की जानकारी ली।
निगरानी समितियों से किया संवाद
शुक्रवार को 11 बजे सबसे पहले नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस ने बिसवां नगर पालिका परिसर के हाल में मोहल्ला निगरानी समिति सदस्यों द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के किये जा रहे कार्यों का सत्यापन किया। उन्होंने मोहल्ला निगरानी समिति के सदस्यों के साथ संवाद कर उनके द्वारा कोविड संक्रमण की रोकथाम एवं संक्रमित मरीजों को उपचार दिलाये जाने एवं टेस्टिंग तथा सेनेटाइजेशन एवं फॉगिंग आदि के विषय में जानकारी हासिल की। उन्होंने निगरानी समिति के सदस्यों के साथ संवाद करते हुए उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों व घर-घर टीम भेजकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने, संक्रमित एवं लक्षणयुक्त व्यक्तियों को मेडिकल किट उपलब्ध कराने के विषय में जानकारी हासिल की। उन्होंने सेनेटाइजेशन को लेकर ईओ को सख्त निर्देश दिए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर दिए निर्देश
नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। एसडीएम बिसवां व अधीक्षक को मीटिंग हाल एवं इमर्जेंसी रूम बनाने के लिए निर्देशित किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोविड हेल्प डेस्क को भी सही प्रकार से संचालित करने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा कि आने वाले मरीजों का सही प्रकार से इलाज करें। उन्होंने कहा कि अस्पताल को दिन में एक दो बार सेनेटाइज अवश्य करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।