सीतापुर-बिना रेलिंग नहर पुलिस पर हो रहे हादसे

रेलिंगविहीन पर आएदिन हो रहे हादसे अनदेखी तीव्र मोड़ के साथ क्षतिग्रस्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरTue, 20 April 2021 10:51 PM
share Share

रेलिंगविहीन पर आएदिन हो रहे हादसे

अनदेखी

तीव्र मोड़ के साथ क्षतिग्रस्त पुलिया बनी जानलेवा

ग्रामीण कई बार अधिकारियों से लगा चुके हैं गुहार

इमलिया सुल्तानपुर। हि. संवाद

विकास खंड ऐलिया के ललतूपुरवा गांव से बख्तावरपुर जाने वाले मार्ग पर पड़ने वाली रेलिंगविहीन नहर पुलिया पिछले कई सालों से क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है। इसी पुलिया से होकर सैकड़ों किसान रोजाना ट्राली व बैलगाड़ी से गन्ना बेचने के लिए हरगांव स्थित चीनी मिल व गुडबेल पर जाते हैं। आलम यह है कि पुलिया से गुजरने वाले किसान आएदिन किसी न किसी घटना का शिकार हो जाते हैं। हालांकि इस ओर किसी भी संबंधित अधिकारी की नजर नहीं जाती है।

क्षेत्रीय किसान सियाराम ने बताया कि वह अक्सर अपनी ट्रैक्टर ट्राली में गन्ना भर कर हरगांव स्थित चीनी मिल को जाते हैं। गांव से सटी रेलिंग विहीन इस पुलिया पर तीव्र मोड़ होने के चलते आएदिन खतरा बना रहता है। सियाराम ने बताया कि करीब एक साल पूर्व इसी रेलिंग विहीन पुलिया पर उनकी गन्ने से भरी ट्राली पलट गई थी। इस घटना में वह तो बाल-बाल बच गए थे लेकिन उनके ट्रैक्टर ट्राली में जरूर कुछ नुकसान हो गया था। किसान अंकित सिंह ने बताया कि इस पुलिया से गुजरना खतरे से खाली नहीं है। रेलिंगविहीन इस पुलिया पर खतरनाक मोड़ होने के चलते दिन में तो किसी तरह इस पुलिया से गुजरात जा सकता है। लेकिन अंधेरी रात में पुलिया से ट्रैक्टर या बैलगाड़ी निकालने में अधिक खतरा बना रहता है। कुछ यही कहना है किसान प्रमोद वर्मा का, इनके अनुसार उन्हें अक्सर खेती के काम को लेकर ट्रैक्टर ट्राली से इसी पुलिया से गुजरना पड़ता है। पुलिया जर्जर होने के चलते हर वक्त एक खतरे का अहसास बना रहता है। ग्रामीणों के अनुसार कई बार इस पुलिया से गिरकर लोग चोटिल हुए हैं। ग्रामीणों द्वारा कई बार पुलिया को दुरुस्त कराने के लिए संबंधित विभाग से गुहार लगाई गई। हालांकि इस दौरान संबंधित विभाग द्वारा पुलिया को दुरुस्त कराने को लेकर कोई भी कार्य नहीं किया गया। ग्रामीणों द्वारा एक बार फिर से पुलिया को दुरुस्त कराने को लेकर संबंधित विभाग से गुहार की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें