सीतापुर- ट्रैफिक

Sitapur News - बदलाव ट्रैफिक पार्क में सीखेंगे नियमों के गुर -व्यवस्थाओं को जल्द पहनाया

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरWed, 17 Feb 2021 10:40 PM
share Share
Follow Us on

बदलाव

ट्रैफिक पार्क में सीखेंगे नियमों के गुर

-व्यवस्थाओं को जल्द पहनाया जाएगा अमली जामा

-सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक में मिला अंतिम रूप

सीतापुर। जीशान कदीर

शहर के भीतर बनने वाला ट्रैफिक पार्क लोगों को नियमों की जानकारी देगा। तमाम तरह के सिग्नल नौजवानों को सही दिशा और रफ्तार में चलने के लिए प्रेरित भी करेंगे। सड़क सुरक्षा को लेकर आयोजित बैठक में प्रशासनिक अमले में इसकी मंजूरी मिल गई है।

दिल्ली-लखनऊ हाइवे से होकर गुजरने वाले जिले में काफी संख्या में हादसे मुख्य मार्गों पर रोजाना होते रहे हैं। इसका मुख्य कारण जानकारियों की कमी और रफ्तार भरते वाहन है। ऑकड़ों पर गौर करते हुए सड़क सुरक्षा माह के तहत आयोजित समीक्षा बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर के भीतर एक पार्क बनेगा, जिसमें ट्रैफिक नियमों की सारी जानकारी दी जाएगी। इस पार्क के भीतर बनाए गए सिग्नल नौजवानों को नई प्रेरणा और दिशा प्रदान करेंगे। एआरटीओ प्रवर्तन डॉ. उदित नारायण का कहना है कि विभागीय समीक्षा के दौरान सांसद राजेश वर्मा और जिलाधिकारी आदि की उपस्थिति में ट्रैफिक पार्क पर स्वीकृति हो गई है। शहर के भीतर बनने वाले पार्क में ट्रैफिक नियमों से जुड़ी तमाम तरह की सहूलियतें भी मिलेंगी।

हर वर्ष तीन सैकड़ा से अधिक हो चुकी हैं मौतें:

आंकड़ों पर गौर करें तो वर्ष 2018 में एक वर्ष के भीतर 705 हादसे हुए, इसमें 364 लोगों की मौत हो गई, 470 घायल हुए। वर्ष 2019 में हादसों की संख्या बढ़कर 875 हो गई। इसमें 464 की मौत और 705 लोग घायल हुए। वर्ष 2021 में 676 हादसे हुए। इसमें 379 की मौत हुई जबकि 393 घायल हुए हैं।

हाईवे पर रोजाना गुजरते हैं 13 हजार वाहन:

सीतापुर लखनऊ हाइवे पर रोजाना 13 हजार वाहन गुजरते हैं। लखनऊ टोल प्लाजा पर दस हजार बड़े और तीन हजार छोटे वाहन शामिल हैं। इटौंजा टोल प्लाजा पर यह आंकड़ा 16 हजार के करीब पहुंचता है। इसमें 12 हजार चौपहिया वाहन शामिल हैं।

जिले में अभी भी हैं 39 ब्लैक स्पॉट:

जिले में अभी भी कुल 39 ऐसे स्थान हैं, जहां पर रोजाना हादसे होते रहे हैं। ब्लैक स्पाट में बढ़ती घटनाओं को लेकर सिंहपुर मोड़ और मनवा तिराहे को बंद किया गया है। रेक्टीफिकेशन का कार्य लगातार जारी है। सीतापुर से महोली बार्डर के बीच साठ ब्लैक स्पाट बने हैं। एआरटीओ डॉ. उदित नारायण का कहना है कि जून माह तक इनके विकल्प तलाश लिए जाएंगे।

बस अड्डा हटेगा, शहर से बाहर होगा मालगोदाम:

बस अड्डे पर लगातार वाहनों का दबाव बढ़ रहा है। ऐसे में सड़क पर भी जाम लग जाता है। बताते हैं कि बस अड्डे को शहर से बाहर किया जाएगा। एआरटीओ ने बताया कि मालगोदाम को हेमपुर रेलवे कास्रिंग के करीब ले जाया जाएगा। ताकि शहर के भीतर भारी वाहनों का प्रवेश रोका जा सके।

होगी ऑटोमेटिक टेस्िंटग ड्राइविंग:

चालक वाहन चलाने के लायक हैं अथवा नहीं इसको लेकर जल्द ऑटोमेटिक टेस्टिंग की जाएगी। कम्प्यूटर सेंसर के सहारे चालक की स्थितियां और वाहन चलाने के तरीके भी जाने जाएंगे। ताकि सड़क हादसों को रोका जा सके।

इनसेट

प्राइवेट बसों की फिटनेश जांची जाए: सांसद

सीतापुर। सांसद राजेश वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। सांसद ने निर्देश दिये कि सड़क सुरक्षा के लिये प्रभावी उपाय सुनिश्चित किए जाएं और सम्पर्क मार्गों पर आवश्यक सुरक्षा प्रबंध तत्काल करें। जिले में संचालित प्राईवेट बसों के फिटनेस की जांच गहनतापूर्वक की जाये तथा यह सुनिश्चित किया जाये कि उनमें सुरक्षा संबंधी समस्त मानक पूर्ण हों। सीतापुर बाईपास पर सरायन नदी पुल की मरम्मत शीघ्र कराये जाने के निर्देश दिए। सड़क पर दुर्घटनाएं रोकने के लिये सांसद ने निर्देश दिये कि अभियान चलाकर सभी ट्रालियों, बैल गाड़ियों आदि के पीछे रिफ्लेक्टर अवश्य लगवाये जाएं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये कि सभी थानों के माध्यम से रिफ्लेक्टर की चेकिंग कराएं। साथ ही कैची पुल की मरम्मत के विषय में रिपोर्ट भेजते हुये आवश्यक कार्रवाई किये जाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिये। सांसद ने ट्रामा सेंटर में आवश्यक व्यवस्थाएं कराये जाने के लिए शासन स्तर पर पहल किये जाने का भी आश्वासन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें