Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsSitapur Torch procession against dissolution and privatization

सीतापुर:विघटन व निजीकरण के विरोध में मशाल जुलूस

Sitapur News - पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रस्तावित विघटन व निजीकरण को व्यापक जनहित में निरस्त किए जाने के लिए विरोध मुखर हुआ। सोमवार शाम विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने मशाल जुलूस निकाला। पांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरMon, 28 Sep 2020 11:53 PM
share Share
Follow Us on
सीतापुर:विघटन व निजीकरण के विरोध में मशाल जुलूस

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रस्तावित विघटन व निजीकरण को व्यापक जनहित में निरस्त किए जाने के लिए विरोध मुखर हुआ। सोमवार शाम विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने मशाल जुलूस निकाला। पांच सदस्यीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र भी प्रेषित किया।

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति संयोजक के नेतृत्व में सोमवार शाम नगर की सड़कों पर मशाल जुलूस निकाला गया। पहले मुद्दा निजीकरण का विरोध रहा। कहा कि निर्धन उपभोक्ताओं को ऐसा होने से समस्या का सामना करना पड़ेगा। ऐसा आगरा और नोयडा में हो रहा है। निजी कंपनी लागत से कम होने पर उपभोक्ताओं को बिजली नहीं देगी। इससे किसान अधिक प्रभावित होंगे। बताया कि उत्तर प्रदेश में बिजली की लागत का औसत 7.90 है। निजी करण के बाद कंपनियां इससे अधिक लेंगी। इन्हीं समस्याओं को लेकर शहर के मुख्य मार्गो से होकर मशाल जुलूस निकला। इस दौरान विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें