सीतापुर-वैक्सीनेशन को लेकर शिक्षक की नोकझोक

हरगांव। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरगांव के कोविड वैक्सीनेशन सत्र पर गुरुवार को दूसरी डोज...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरThu, 15 April 2021 11:00 PM
share Share

हरगांव। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरगांव के कोविड वैक्सीनेशन सत्र पर गुरुवार को दूसरी डोज लगवाने आए एक शिक्षक अचानक नाराज हो गए। शिक्षक अभद्रता का आरोप है। खासे हंगामें के बीच वैक्शीनेशन कार्ड भी फट गया। कुल प्रकरण को लेकर चिकित्सा अधीक्षक की ओर से थाने पर तहरीर दी है।

सीएचसी हरगांव पर गुरुवार को वैक्सीनेशन कार्य चल रहा था। दोपहर करीब एक बजे एक शिक्षक का आना हुआ। बताते हैं कि शिक्षक ने अपना कोविड वैक्सीनेशन का कार्ड दिखाकर वैक्सीन लगाने के लिए कहा। ड्यूटी पर तैनात अधिकारी की मानें तो उन्होंने कहा कि आपको दूसरी खुराक आज नहीं तीन मई को लगेगी। अब सरकार की गाइडलाइन बदल गई हैं। इसी के बाद दोनों के बीच नोकझोक शुरू हो गई। काफी देर तक हंगामा हुआ। लगभग एक घंटे तक टीकाकरण का कार्य बाधित रहा। सीएचसी अधीक्षक डा. नितेश वर्मा के आश्वासन पर स्वास्थ्य कर्मियों ने दोबारा टीकाकरण का कार्य शुरू किया। पूरे प्रकरण को लेकर कार्रवाई के लिए अधीक्षक डा. नीतेश वर्मा ने थाने में तहरीर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें