सीतापुर-बिना वजह घूमने वालों पर सख्ती
लहरपुर। कोविड-19 गाइडलाइन के तहत नगर के कस्बा स्थित मुख्य बाजार चौराहे पर कोतवाली...
जिले में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए रविवार को 12 नये कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। सभी कंटेनमेंट प्रखंड स्तर के हैं। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनय कुमार ने नये कंटेनमेंट जोन की सूची एसडीओ पूर्वी को भेज दी है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। साथ इन इलाकों में पाया गया है कि पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोग भी संक्रमित हो गए हैं। इस कारण इन इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में आवश्यक सेवा को छोड़कर बाकी सभी गतिविधियां बंद रहेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।