सीतापुर-बारहसिंघा पर कुत्तों का हमला, घायल
लहरपुर। इलाके के ग्राम बेनी सराय में कुत्तों ने बारहसिंघा पर हमला कर दिया।...
लहरपुर। इलाके के ग्राम बेनी सराय में कुत्तों ने बारहसिंघा पर हमला कर दिया। हमले में घायल जंगली जानवर का वन विभाग की टीम द्वारा इलाज किया गया है। बताते हैं कि सोमवार को तीन वर्षीय नर बारहसिंघा रास्ता भटक कर गांव के किनारे पहुंच गया था। जहां आवारा कुत्तों ने उसे घेर कर बुरी तरह नोंंच डाला, ग्रामीणों ने घायल बारहसिंघा को देख कर उसे कुत्तों से बचाया और वन विभाग को सूचना दी, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बारहसिंघा को इलाज के लिए पशु चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक भारतेंदु वर्मा और उनकी टीम ने गंभीर घायल बारहसिंघा की मरहम पट्टी कर वन विभाग को सौंप दिया। पशु चिकित्सक एसके श्रीवास्तव, रहमत अली, सूर्यपाल ने बताया कि समय पर इलाज हो जाने से बारहसिंघा खतरे से बाहर है। फारेस्टर गिरीश पाल सिंह ने बताया कि घायल बारहसिंघा को अभी फिलहाल इलाज के लिए वन रेंज कार्यालय में रखा जा रहा है, ठीक होने पर उसे पास के जंगल में छोड़ दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।