सीतापुर-ढाई हजार किसानों की गेहूं खरीद
Sitapur News - सीतापुर। निज संवाददाता गेहूं की खरीद बढ़ चली है। करीब ढाई हजार किसानों
सीतापुर। निज संवाददाता
गेहूं की खरीद बढ़ चली है। करीब ढाई हजार किसानों का गेहूं क्रय केन्द्रों पर खरीदा जा चुका है। सोमवार शाम तक कुल भुगतान 883.85 लाख किसानों को दिया जा चुका है।
जिले में कुल 162 गेहूं क्रय केन्द्र जिलाधिकारी की स्वीकृति से स्थापित किए गए हैं। इनमें खाद्य विभाग के बीस, पीसीएफ के 86, पीसीयू के 39, यूपीएसएस के 12, मण्डी परिषद के 4 और भारतीय खाद्य निगम का एक केन्द्र है। सोमवार शाम तक खाद्य विभाग के 18 केन्द्रों पर 486.45 मीट्रिक टन की खरीद हुई। पीसीएफ के 29 क्रय केन्द्रों पर 1019.22 की खरीद हुई। पीसीयू के बीस केन्द्रों पर 963.02, यूपीएसएस 11 केन्द्रों पर 368.75, मण्डी परिषद के चार केन्द्रों पर 90.25 मीट्रिक टन की खरीद हुई। जिले में सोमवार शाम तक कुल 2927.69 मीट्रिक टन की खरीद की गई। अब तक सभी क्रय केन्द्रों से कुल 15537.95 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा सका। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी अरविन्द कुमार दुबे का कहना है कि अब तक 2412 किसान लाभान्वित हो चुके हैं। इन्हें 883.85 लाख का भुगतान किया जा चुका है। 2184.90 लाख भुगतान अवशेष मुक्त है। प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।