सीतापुर-चौदह घंटे बाद शुरू हो सकी विद्युत आपूर्ति
महोली। बुधवार देर रात अचानक तेज हवाओं के साथ आंधी आई। इससे तहसील इलाके की
महोली। बुधवार देर रात अचानक तेज हवाओं के साथ आंधी आई। इससे तहसील इलाके की बिजली गुल हो गई। आंधी और पानी के दौरान हाईटेशन लाइन के तार टूट गए, वहीं एक इंशुलेटर जल गया। बिजली विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर रात में ही पेट्रोलिंग कराई गई लेकिन कहीं भी फाल्ट का पता नहीं चल सका। काफी मशक्कत करने के बाद शुक्रवार दोपहर बाद विभागीय अधिकारियों को हरैया फत्तेपुर पोल के निकट इंशुलेटर जला मिला, जिसे बदला गया। इसके बाद विद्युत आपूर्ति शुरू हो सकी। अवर अभियंता संतोष मौर्य का कहना है कि इंशुलेटर में खराबी आ जाने के कारण विद्युत आपूर्ति ठप रही। फाल्ट मिलने के बाद मरम्मत कार्य किया गया, जिसके बाद आपूर्ति सुचारू हो सकी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।