Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsSitapur-police missing apprehension of untoward

सीतापुर-पुलिस नदारद, अनहोनी की आशंका

Sitapur News - सीतापुर। पांच लोगों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस बेफिक्र हो गई। गश्त जारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSat, 8 May 2021 10:30 PM
share Share
Follow Us on

सीतापुर। पांच लोगों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस बेफिक्र हो गई। गश्त जारी है पर ड्यूटियां हट चुकी हैं। कनवाखेड़ा ग्राम सभा के ग्रामीण सशंकित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हालातों को देखकर पुलिस का रहना जरूर ही है।

कोतवाली देहात की एक और लापरवाही सामने आई है। पांच आरोपियों को जेल भेजने के बाद पुलिस की बेफिक्री बेहतर नहीं कही जा सकती। इलाके के कनाखेड़ा में शनिवार दोपहर कनवाखेड़ा और गंगापुर दोनों ही इलाकों में ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली। दोनों ही गांव में पुलिस की तैनाती नदारद दिखी। गंगापुर गांव के लोगों का कहना था कि इतने बड़े बवाल के 72 घण्टे बीतने पर ही पुलिस ड्यूटी हटना अच्छा नहीं है, कोई भी अनहोनी हो सकती है। उधर कनवाखेड़ा गांव के कई लोगों का भी यही मानना था कि हालात को देखते हुए गांवों में पुलिस सक्रिय होनी चाहिए, लगातार ड्यूटी लगाई जानी आवश्यक है, क्योंकि दोनों ही गांव एक दूसरे के करीब और विवाद अभी थमा नही है। बता दें कि कनवाखेड़ा हिंसा में दोनों ही पक्षों पर अभियोग दर्ज हुआ है। जिला पंचायत सदस्य पक्ष की ओर से खुद जिला पंचायत सदस्य हाजी रिजवान, फुरकान, रेहान और वकार अंसारी जेल भेजे गए। वहीं कनवाखेड़ा ग्राम प्रधान महाराज सिंह पक्ष की ओर से पुलिस द्वारा कुलदीप यादव को जेल भेजा गया है। कई और नामजद हैं, जिनका पकड़ा जाना बाकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें