सीतापुर- सांसद आजम व पुत्र अब्दुल्ला कोरोना पॉजिटिव
जेल में संक्रमण सीतापुर कारागार अधीक्षक सहित 15 पॉजिटिव 12 बंदियों को अलग
जेल में संक्रमण
सीतापुर कारागार अधीक्षक सहित 15 पॉजिटिव
12 बंदियों को अलग अहाते में किया स्थानांतरित
सीतापुर। निज संवाददाता
रामपुर सांसद आजम खां और उनके पुत्र अब्दुला आजम खां कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। सीतापुर कारागार में निरुद्ध सांसद सहित कुल 14 बंदियों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमण की चपेट में प्रभारी कारागार अधीक्षक भी आए हंै। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद सभी को जेल के भीतर अलग अहाते में रखा गया है। प्रभारी जेल अधीक्षक ने बताया कि सभी का इलाज शुरू हो गया है और उन्होंने खुद को भी क्वारण्टीन कर लिया है।
बता दें कि रामपुर सांसद आजम खां और उनके पुत्र अब्दुला आजम खॉ बीते एक वर्ष से अधिक समय से सीतापुर कारागार में निरुद्ध हैं। शुक्रवार को 69 बंदियों की आरटीपीसीआर जांच कराई गई थी। शुक्रवार देर रात सीतापुर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में रामपुर सांसद आजम खां कोरोना पॉजिटिव निकले, रात में ही जेल के भीतर निरुद्ध सांसद आजम का उपचार शुरू कराया गया। अन्य 12 बंदियों को उनके बैरकों से निकालकर अलग बैरक में भिजवाया गया। शनिवार सुबह होते ही सांसद अब्दुला आजम खां और प्रभारी जेल अधीक्षक आरएस यादव को भी बुखार आदि की शिकायत हुई। प्रभारी जेल अधीक्षक का कहना है कि उन्होंने अपना और रामपुर सांसद पुत्र का कोरोना टेस्ट कराया तो दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आइ है। उन्होंने खुद को क्वारण्टीन कर लिया है। सांसद पुत्र का भी कारागार अस्पताल से इलाज शुरू हो गया है।
इनसेट-
विभाग में मचा हड़कंप
सांसद के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर के बाद कारागार महकमें में हड़कम्प मच गया। प्रारम्भिक उपचार और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर प्रभारी जेल अधीक्षक ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। सूचनाओं के आदान प्रदान के बीच उपचार की व्यवस्था शनिवार देर शाम तक की जाती रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।