सीतापुर--मॉस्क चेकिंग अभियान, काटे गए चालान
कार्रवाई शनिवार को जिलेभर में पुलिस ने चेक किए मॉस्क बिना मॉस्क लगाए
कार्रवाई
शनिवार को जिलेभर में पुलिस ने चेक किए मॉस्क
बिना मॉस्क लगाए निकले लोगों की काटी गई रसीद
सीतापुर। हिन्दुस्तान टीम
जिले में कोविड-19 वैश्विक महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। इसकी रोकथाम के लिए पुलिस और प्रशासन अलर्ट है। शनिवार को भी जिलेभर में पुलिस ने मॉस्क चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना मॉस्क लगाए घर से निकले लोगों का चालान कर समन शुल्क वसूला गया। साथ ही आगे से मॉस्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने की चेतावनी दी गई।
पैंतेपुर से हिसं: चौकी पैंतेपुर में पुलिस ने अभियान चलाकर बिना मॉस्क घर से निकले 25 लोगों का चालान कर 25 सौ रुपये जुर्माना वसूल किया। कोविड-19 के चलते प्रशासन ने घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य कर रखा है। इसी के तहत चौकी प्रभारी अवध सिंह सेंगर ने अपने हमराहियों के साथ पैंतेपुर में अभियान चलाकर मॉस्क न लगाने वाले लोगों का चालान किया।
कमलापुर से हिसं: थानाक्षेत्र के अंतर्गत थाना प्रभारी रामप्रकाश ने कस्बा व मास्टर बाग प्रभारी निराला तिवारी ने विभिन्न चौराहों जैसे नहर चौराहा, सरैया रोड व मास्टर बाग रोड पर चेकिंग अभियान चलाकर बिना माक्स के लगभग 120 लोगों के चालान काटकर 100 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से समन शुल्क वसूला गया।
महमूदाबाद से हिसं: कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाकर 42 लोगों के चालान काटे हैं। कोतवाली प्रभारी निल पांडेय ने बताया कि एसपी के निर्देश पर कोतवाली के एसआई संदीप तिवारी, रामनरेश, संतोष गिरि, मोहित कनौजिया, अमित दुबे ने मयफोर्स रोडबेज बस स्टाप, सिधौली क्रासिंग, रामकुंड चैराहे पर सघन चेकिंग की। चेकिंग के दौरान 41 सौ रुपए मास्क न लगाने का जुर्माना वसूला। साथ ही पुलिस ने एक बाइक का ई-चालान भी किया।
महोली से हिसं: शनिवार देर शाम कस्बे के बड़ागाव तिराहे पर कोतवाल संजय कुमार पांडेय के निर्देश पर कस्बा इंचार्ज विजय मिश्र ने कोरोना नियमों का पालन न किए जाने एवं मास्क न लगाकर घरों से बाहर निकलने वालों का चालान किया गया। दस लोगों से एक हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।